आनंद विहार,प्रीत विहार की योजनाओं में होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल आदि के लिए भूखंडों की होगी 30 सितम्बर को आनलाइन नीलामी

आनंद विहार,प्रीत विहार की योजनाओं में होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल आदि के लिए भूखंडों की होगी 30 सितम्बर को आनलाइन नीलामी
हापुड़। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण अपनी आनंद विहार व प्रीत विहार कालोनियों व ट्रांसपोर्ट नगर में आवासीय, व्यावसायिक, नर्सरी स्कूल, नर्सिंग होम, कार्यालय, होटल आदि के लिए  25 करोड़ रुपये के 70 भूखंडों की 30 सितम्बर को नीलामी होगी।
   प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि आनंद विहार में ग्रुप हाउसिंग, कार्यालय, डी ब्लॉक में नर्सरी स्कूल, एल-ब्लॉक में व्यावसायिक, जे-ब्लॉक में नर्सरी/प्राइमरी स्कूल, एफ-ब्लॉक में नर्सिंग होम के लिए भूखंड निकाले गए हैं। प्रीत विहार के पाकेट-ए में प्राइमरी/नर्सरी स्कूल, प्रीत विहार प्रथम के पाकेट-डी में नर्सिंग होम, व्यावसायिक ब्लॉक-ए व
व्यावसायिक भवन, प्रीत विहार द्वितीय में प्राइमरी स्कूल के लिए भूखंड रहेंगे। इसके अतिरिक्त आनंद विहार योजना के
ब्लॉक-एल में निर्माणाधीन व्यवसायिक कॉम्पलेक्स ग्रीन आर्केड की 30 दुकानों के लिए अलग से बोली लगाई जाएगी।
Exit mobile version