हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
मंहगाई व गन्ना भुगतान को लोकदल कार्यकत्ताओं ने शनिवार को नगर पालिका में धरना प्रदर्शन किया और राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम व तहसीलदार को सौंपा ।
राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकत्ताओं ने शनिवार को नगरपालिका परिषद् हापुड़ में युवा लोकदल के जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी व वरिष्ठ नेता आकील खान के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया, जिसमें सेकडो की तदात में लोगों ने हिस्सा लिया ।
जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी ने कहा कि आज जनता महँगाई , बेरोज़गारी , सरकार के द्वारा झूठे आश्वासन , गन्ने का भुगतान नहीं मिलने से काफ़ी परेशान हो गई है ओर इस बार जनता मन बना चुकी है कि इस अन्यायी सरकार को आगामी चुनाव में उखाड़ फेंकेगी ।
आकील खान ने कहा कि जनता पेट्रोल डीज़ल के दाम इतने अधिक ले रही हैं कि आज व्यापारी भी इससे काफ़ी परेशान है ।
ओर धरना करने के बाद अशोक त्यागी ने पार्टी के अन्य नेताओ के साथ मिलकर सत्यप्रकाश उप ज़िलाअधिकारी हापुड़ सदर को राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन सोपा जिसमें 9 माँगो को लेकर राज्यपाल को अवगत कराया हैं ।
इस अवसर पर योगेश जाखंड, आकाश यादव, एससी एसटी प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष प्रवीण बाल्मीकी , ज़िला पंचायत सदस्य विकाश चौधरी ,अशोक राणा , सचिन अरोड़ा, चिंटू ठाकुर , डॉक्टर एस पी सिंह, ओमपाल सिंह दरोग़ा , कमलदीप , अवनीश त्यागी, आकाश सिंह, अदस चौधरी , रितेश कौशिक, दीप सिद्धू, अमन भाटी , जसमीत सिंह, विशाल , आदि लोग मोजूद रहे ।