भाजपा नेता के बयान पर भड़का गुर्जर समाज,हाईवें पर प्रदर्शन कर लगाया जाम,पुतला फूंका

हापुड़।

भाजपा नेता अमित मालवीय के ट्वीट पर की गई टिप्पणी को लेकर शनिवार को गुर्जर समाज ने नेशनल हाईवें-9 पर प्रदर्शन कर भाजपा नेता का पुतला फूंका और जमकर प्रदर्शन कर भाजपा नेता को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की। किसान नेता राजेन्द्र गुर्जर ने बताया कि भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट के माध्यम से यह दावा किया था कि गुर्जर समाज के नेता रहे राजेश पायलट ने अपने ही देश के प्रदेश मिजोरम की राजधानी में बम गिराए थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता
अमित मालवीय देश के महान नेता को देशद्रोही घोषित करना चाहते हैं।

बयान के विरोध में आक्रोशित गुर्जर समाज ने नगर पालिका से तहसील चौपले तक पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया औरतहसील चौपले पर जाम लगाकर भाजपा नेता अमित मालवीय का पुतला फूंकते हुए हंगामा व नारे बाजी की।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि या तो अमित मालवीय अगले 48 घंटे में माफी मांगे और भारतीय जनता पार्टी अमित मालवीय को बरखास्त करें , अन्यथा देश का गुर्जर समाज एक बड़े आंदोलन की रणनीति के लिए तैयार है।

इस अवसर पर हरीश ,रविंद्र चौधरी, बबलू प्रधान ,जगबीर चेयरमैन ,ओमवीर नागर, संजीव प्रधान ,नीरज गुर्जर ,अंकिता सतीश नागर ,जयवेंद्र गुर्जर ,रवि भाटी ,राजबीर भाटी ,अरविंद आदि मौजूद थे।

Exit mobile version