भाई ने की फौजी भाई की हत्या , दो सप्ताह बाद कुएं से बरामद किया शव ,भाई गिरफ्तार
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हाफिजपुर क्षेत्र में व्यक्ति ने अपने सगे पूर्व फौजी भाई की हत्या कर शव बोरें में भरकर कुएं में दबा दिया। दो सप्ताह बाद शव बरामद कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार थाना हाफिजपुर के गांव चितौली निवासी पवन कुमार उर्फ टिल्लू पूर्व फौजी था। उसे जमीन का मोटा मुआवजा मिला था।
बताता जा रहा है कि पैसों के विवाद के चलते होली से पूर्व पवन के भाई सुनील ने भाई की हत्या कर शव बोरें में भरकर पुलिस से छुपाने को शव बोरे में भर कर बंद पड़े कुए में फेंककर ऊपर से मुर्गे की बीट कई बोरे में भरकर डाल दिए थे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुनील को हिरासत में लेकर पूछताछ की और हत्यारोपी भाई सुनील की निशानदेही पर शव को कुएं से बरामद कर पीएम को भेज दिया। पुलिस ने शव को ले जाने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली भी जब्त कर लिया।