हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज गढमुक्तेश्वर के सभागार में एस0एम0सी0 के अध्यक्ष,सचिव एवं ग्राम प्रधान के ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक डॉ0 कमल सिंह मलिक द्वारा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ0 कमल सिंह मलिक व खण्ड शिक्षा अधिकारी सहदेव गंगवार द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।
दीप प्रज्ज्वलन के समय बच्चों के द्वारा मंत्रोच्चारण किया गया।पूर्व मा0 वि0 बहादुरगढ़ के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का स्वागत खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बुके देकर किया गया।मुख्य अतिथि डॉ कमल सिंह मलिक द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया गया।
विधायक कमल मलिक ने कहा कि शिक्षक,एस0एम0सी0 अध्यक्ष व ग्राम प्रधान को एक साथ मिलकर कार्य करते हुए विद्यालयों के परिवेश को और सुन्दर बनाने हेतु संयुक्त रूप से प्रयास करना होगा।
चौ0 महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज गढमुक्तेश्वर की ट्रस्टी श्रीमती रेणुका चौधरी ने कहा गया कि शिक्षक द्वारा ही भविष्य के निर्माताओं के निर्माण किया जाता है और इसके लिए हमे सभी को सकारात्मक प्रयास करना होगा।
खण्ड शिक्षा अधिकारी गंगवार ने सभी प्रतिभागियों को जागरूक करते हुए पूरे मनोयोग से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया और टाइम एंड स्टडी मोशन पर चर्चा की।
कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों को लेकर सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।एस0आर0जी0 सोहनवीर सिंह द्वारा डी0बी0टी0 के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।एसआरजी भारत शर्मा के द्वारा एस0एम0सी0 के कार्य एवं दायित्वों पर सभी का उन्मुखीकरण किया गया।
एआरपी पवन त्यागी के द्वारा शारदा व समर्थ कार्यक्रम एवं एआरपी महेश कुमार के द्वारा आपरेशन कायाकल्प कार्यक्रम को लेकर सभी प्रतिभागियों को जागरूक किया गया।ए0आर0पी0 सुरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा निपुण भारत एवं आंगनवाड़ी की भूमिका पर सभी प्रतिभागियों को जागरूक किया गया।
संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगता में विजेता छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत ग्राम प्रधान अठसैनी नौजर अनवार को मुख्य अतिथि डॉ0 कमल सिंह मलिक के द्वारा मोमेंटो व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों को भेंट खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रदान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को भोजन प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में श्वेता गुप्ता,वैशाली शर्मा,पूजा मित्तल,अंजू तोमर,खिलाफत हुसैन,घनश्याम चौहान,अशोक पुंडीर,मोइन आलम,शैलेन्द्र चौधरी आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।