बैठक में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलानी है:योगेश गुप्ता
हापुड़।
गुरुवार को धौलाना क्षेत्र के गांव गालन्द में संचालित जय जवान जय कियान इंटर कालेज में ब्लाक स्तरीय विद्यालय प्रबन्ध समिति एवं उन्मुखीकर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें विकास खंड धौलाना के प्राथमिक,उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक व एसएमसी अध्यक्षों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठी व खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता ने कहा कि सभी विद्यालयों में कल शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरित करना है। अभिभावकों की बैठक बुलाकर लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता की शपथ भी जरूर दिलायें। आगामी एक अप्रैल 2024 से नया शैक्षिक सत्र 2024-25 प्रारंभ होरहा है। उसकी तैयारी भी जरूर कर लें।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामासुन्दर मौर्य,दिनेश कुमार,हातिम अली,मनीष कुमार,पंकज शर्मा,सूरजपाल सिंह,अलका चौहान,दिलशाद,शशि सक्सेना,रीता चौपड़ा,दयाशंकर,संगीता अग्रवाल,राम किशोर,किशनपाल,राखी सिंह,जयश्री आदि मौजूद रहे।