बसौड़ा पर्व पर माता शीतला की महिलाओं ने पूजा अर्चना ,लगी लम्बी लाईन
हापुड़। होली पर्व के एक सप्ताह बाद मनाए जाने वाले बसौड़ा पर्व पर माता शीतला की महिलाओं ने पूजा अर्चना की और अपने बच्चों की दीघार्यु व निरोगी रहने की कामना की। इस दौरान मंदिर परिसर के बाहर मेला भी लगाया गया।
मजिस्ट्रेट कॉलोनी में स्थित माता शीतला मंदिर में मंगलवार की तड़के से ही महिलाओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया महिलाओं व बच्चों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई। भीड़ के कारण महिलाओं को लंबी कतार में लगना पड़ा और अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। शीतला अष्टमी मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेड लगाए गए। वहीं पुलिसकर्मियों की भी ड्यटी लगाई गई। मंदिर के सेवादारों ने बताया कि शीतला अष्टमी पर्व की तैयारियां कई दिन से चल रही थी। मंदिर में तड़के से ही भक्तों का आना शुरू हो गया। दोपहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ बनी हुई थी।
इस दौरान वहां मंदिर परिसर के बाहर लगे मेले में महिलाओं व बच्चों ने झूले, खेल, तथ चाट पकौड़ों का जमकर लुत्फ उठाया। इसके अलावा माता मोहल्ला स्थित माता मंदिर, गोल मार्केट स्थित माता मठ, अतरपुरा चौपला स्थित पथवारी माता मंदिर पर महिलाओं ने पूजा अर्चना की।