बदमाशों ने युवक का अपहरण कर बेहरमी से पिटाई कर गाज़ियाबाद में फेंका, एटीएम से निकाले रुपये

बदमाशों ने युवक का अपहरण कर बेहरमी से पिटाई कर गाज़ियाबाद में फेंका, एटीएम से निकाले रुपये

हापुड़। थाना धौलाना में एक युवक के साथ अज्ञात बदमाशों ने अपहरण और मारपीट की घटना को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार धौलाना के
छोटा मोहल्ला निवासी नानक चंद के पुत्र प्रशांत जाटव आठ मई की रात ड्यूटी के लिए बाइक से जा रहे थे। देहरा के पास बम्बे पर 7-8 अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका और जाति पूछी।

जाटव बताने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने प्रशांत से 50 हजार रुपए की मांग की। उसके बाद उसकी आंखें और मुंह बांधकर गाड़ी में ले गए।

आरोपियों ने प्रशांत से जबरन पाकिस्तान जिंदाबाद और हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाए और इसका वीडियो बनाया। इसके बाद जय श्री राम और जय हनुमान के नारे भी लगवाए।

बदमाशों ने प्रशांत की जेब से कैनरा बैंक का एटीएम कार्ड निकाला और पिन पूछकर खाते से 5000 रुपए निकाल लिए। आरोपियों ने लाठी-डंडों से प्रशांत की पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। बेहोशी की हालत में उसे गाजियाबाद की वेव सिटी के पास जंगल में छोड़ दिया।

होश आने पर प्रशांत किसी तरह धौलाना पहुंचा। परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराया है। पुलिस का कहना है की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Exit mobile version