बच्चों को वितरित की निःशुल्क पुस्तकें, बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान
हापुड़। एलायंस क्लब हापुड़ गगन के तत्वावधान में यहां जनता जूनियर पाठशाला में निशुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया। संस्था के इंटरनेशनल प्रोग्राम चेयरपर्सन डा अनिल बाजपेई ने कहा किताबें हमारी कल्पना को रोशन करती हैं,हमारे अंदर आत्मविश्वास पैदा करती हैं। किताबें हमें समाज से मानसिक एवं भावनात्मक रूप से जोड़ती हैं। संस्था के डिस्ट्रिक्ट शिक्षा चेयरमैन ललित गोयल ने कहा की पुस्तकों से हमे ,शिक्षा,प्रेरणा,शांति एवं सुकून की प्राप्ति होती है। किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त हैं। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय बंसल ने कहा कि पुस्तकें हमारी सबसे अच्छी साथी हैं इनको पढ़कर हम अपने सुख और दुख दोनों को बांट पाते हैं। डिस्ट्रिकट कैबिनेट सेक्रेटरी सचिन अग्रवाल एल आई सी वाले ने कहा किताबें हमारे दिमाग को सक्रिय रखकर हमे ज्ञान का सागर प्रदान करती हैं। विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद सृजन के प्रांतीय चेयरमैन मोहित अग्रवाल ने कहा किताबें हमें कल्पना की दुनियां से परिचय कराने के साथ साथ लोगों से आत्म साक्षात्कार कराती हैं। पंकज कंसल एवं सजल अग्रवाल ने कहा किताबों ने हमको समझ में सम्मान के अतिरिक्त जो भी कुछ दिया है इसे शब्दों में व्यक्त नही किया जा सकता। किताबें हमारे लिए अनमोल तोहफा हैं। अति विशिष्ट अतिथि एडवोकेट राजकुमार सिसोदिया ने कहा किताबें हमें बुद्धिमान बनाने के साथ साथ नेकदिल इंसान भी बनाती हैं । अध्यापिका राखी एवं माधुरी ने सभी का आभार व्यक्त किया आशा अनीता आदि मौजूद थे।