हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के
गांव दादरी में एक खूंखार कुत्ते ने एक मासूम बच्ची की गर्दन दबाकर भागनें लगा,तो लोगों के बचाने पर उसने दो दर्जन लोगों को काटकर घायल कर दिया। हापुड़ के एक गांव दादरी निवासी गुलफाम की तीन वर्षीय बेटी अलशिबा घर के बाहर खेल रही थीं। इसी बीच एक कुत्ते ने काटकर बच्ची को जख्मी कर दिया। कुत्ते ने बच्चे को गर्दन को मुंह में दबा लिया। बच्ची बेहोश हो गई। उसे बचाने आए गुलफाम
के भाई को भी कुत्ते ने जख्मी कर दिया। इसके बाद रास्ते में जो भी दिखा कुत्ते ने उस पर हमला किया। शबाना का पैर घुटने से टकने तक बुरी तरह फाड़ दिया। इसके अलावा निजामुद्दीन, राशिद, अंकित, मोहित, समीम, भूषण, अनुराग, देवेंद्र समेत 18 लोगों को कुत्ते ने काटा। कई मवेशियों पर भी हमला कर दिया। वहीं, बच्ची को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।