फाइनेंस कंपनी में मैनेजर के मकान में चोरों ने की लाखों रूपयें के जेवरात व नगदी चोरी

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में चोरों ने एक फाइनेंस कंपनी में मैनेजर के बंद पड़े घर में घुसकर लाखों रूपए की नगदी व जेवरात चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गढ़मुक्तेश्वर के गांव पावटी
निवासी पवन कुमार फाइनेंस कंपनी में मैनेजर , अपनी पत्नी ,
बैंककर्मी पुत्र व मेदांता अस्पताल में कर्मचारी बेटी के साथ रहते हैं।

उन्होंने बताया कि परिवार के सभी सदस्य अपने अपने कामों पर गए हुए थे और वे बंदायू में अपने फार्म हाउस गए थे ‌। सात मई को घर का ताला लगाकर गए थे। शुक्रवार को गांव वह बदायूं से गांव आए तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। चोर घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे। जिन्होंने अलमारी के ताले तोड़े और करीब साढ़े चार लाख रुपये कीमत के गहने और हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ले गए।

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version