fbpx

News

प्रोफेशनल शिक्षा के विकास के संकल्प के लिए ग्राम प्रधानों का सम्मान – नरेन्द्र अग्रवाल

प्रोफेशनल शिक्षा के विकास के संकल्प के लिए ग्राम प्रधानों का सम्मान

हापड़।ए टी एम एस कॉलेज एवं परमार्थ कॉलेज ऑफ फार्मेसी अच्छेजा में प्रोफेशनल शिक्षा के विकास के संकल्प के लिए 14 ग्राम प्रधानों का सम्मान किया गया। पहले ग्राम प्रधानों को कॉलेज का भ्रमण कराया गया जिसमें उन्होंने कार्यशाला, लैब , लाइब्रेरी आदि को भली भांति-भांति देखा और समझा। उन्होंने पॉलिटेक्निक फार्मेसी कंप्यूटर साइंस बीसीए पत्रकारिता आदि कोर्सेज के विषय में ज्ञान अर्जित किया। फार्मेसी के विषय में प्राचार्य डॉ अरुण कुमार मने , बीएड के विषय में प्राचार्य डॉक्टर सत्यवीर ने तथा पॉलिटेक्निक के विषय में इंजीनियर विद्युत भद्रा ने प्रधानों को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। इन विषयों की पढ़ाई करने के बाद छात्रों को अच्छा प्लेसमेंट मिल जाता है। एटीएमएस कॉलेज का प्लेसमेंट के संबंध में अच्छा रिकॉर्ड है । प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए बैंकों से शिक्षा ऋण भी प्राप्त होता है। उठाकर प्रधान विरेंद्र कुमार निजामपुर के सोहनपाल मोर के हरेंद्र सहाबुद्दीन पुर के विक्रम पाल असरा के सोहर गीत सिंगरौली के महेश चंद अजय जाके कुलदीप त्यागी इमटोरी के सतपाल और गिरधरपुर के आनंद ने अपने विचार व्यक्त किए। संस्था के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल सचिव रजत अग्रवाल ने ग्राम प्रधानों का पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर तिलक चंदन लगाकर सम्मान किया। नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में एटीएमएस छात्र छात्राओं के लिए विशेष रूप से ग्रामीण अंचलों के बच्चों के लिए महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। इंजीनियर विद्युत भद्रा ने कहा कि पॉलिटेक्निक के क्षेत्र में छात्र अच्छे रोजगार प्राप्त कर सकते हैं फार्मेसी के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने दवाइयों के क्षेत्र में छात्रों की बढ़ती हुई मांग के विषय में जानकारी दी। डॉक्टर सत्यवीर जी ने शिक्षक बनने के लिए क्या योग्यताएं चाहिए इसके विषय में विस्तार से बताया। कार्यकारी निदेशक डॉ राकेश अग्रवाल जी प्रधानों का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि विजय शर्मा ने एटीएमएसको क्षेत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ बताया इससे क्षेत्र के छात्र छात्राओं को बहुत लाभ हो रहा है। मोनू , प्रमोद तोमर अरशद , विकास कश्यप नीरज, अनीता , बंटी ने विशेष योगदान किया।

Dial Quality Kidney Care

Kidzee
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page

%d bloggers like this: