शराब पीने के बाद जान गंवाने वालों में शामिल बींदा के अजय कुमार गुप्ता का शव पोस्टमार्टम केबाद लाए जाने पर गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। परिजन शव घर ले जाने की जिद पर अड़े थे, जबकि पुलिस मना करती रही। इसी बात को लेकर परिजनों की पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की भी हुई। आखिरकार आक्रोश को देखते हुए पुलिसकर्मियों को बैकफुट पर जाना पड़ा।
अजय की मौत सोमवार को हुई थी। मंगलवार को उसके शव का पोस्टमार्टम हुआ। हालांकि पत्नी नेमा के मुंबई में होने के कारण अंतिम संस्कार नहीं हो सका। पति की मौत की सूचना पर बुधवार को पत्नी मुंबई से घर पहुंची। जिसकेबाद दोपहर में अजय का शव पोस्टमार्टम हाउस से गांव ले जाया गया। किसी तरह का बवाल न हो, इसके लिए पुलिस अफसर चाहते थे परिजन सीधे घाट पर शव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दें।
हंडिया के सैदाबाद में लगातार 12 मौतों केबाद आखिरकार पुलिस-प्रशासन की नींद टूटी। अब तक शराब पीने से मौत की बात से साफ इनकार करने वाले मातहतों केबयान केठीक उलट डीएम भानुचंद गोस्वमी ने बुधवार को छह मृतकों के शराब पीने की बात स्वीकार की। साथ ही यह भी बताया कि जान गंवाने वालों में शामिल पांच ग्रामीण गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और परिजनों ने भी माना है कि बीमारी से ही उनकी मौत हुई।
डीएम दोपहर 11 बजे के करीब डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व पुलिस-प्रशासन के अन्य अफसरों संग सैदाबाद चौकी पर पहुंचे। वहां करीब एक घंटे तक रहकर उन्होंने प्रकरण की विस्तृत छानबीन की। इस दौरान मातहत अफसरों से एक-एक बिंदु पर जानकारी हासिल की और फिर विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार कराई। दोपहर 12 बजे के बाद वह अफसरों संग हंडिया थाने पहुंचे। इसकेबाद उन्होंने मामले में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि सैदाबाद क्षेत्र के बींदा, सरायमंसूर, सेमरा पट्टी समेत अन्य गांवों में 14 से 16 मार्च केबीच कई लोगों की मौत की बात सामने आई। जिनकेबारे में यह भी पता चला कि अवैध शराब केसेवन से मौतें हुईं। अलग-अलग मीडिया रिपोर्टों में आए मृतकों के नामों व संख्याओं में से प्रत्येक का सत्यापन कराया गया।
पुलिस व प्रशासन की टीमों ने मृतकों केघर जाकर उनके परिजनों से बात की। इस तरह कुल 11 लोगों की मौत की बात सामने आई। इनमें से छह लोगों के परिजनों का कहना है कि मृतकों ने शराब का सेवन किया था। इन छह में से चार मृतकों केशवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। जिनमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर विसरा जांच के लिए भेजा गया है। दो लोग ऐसे रहे जिनकेपरिजनों के बयान में विरोधाभास रहा। उन्होंने बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार भी कर दिया। ऐसे में परिजनों के बयान की जांच कराई जा रही है।पांच मृतकों केपरिजनों ने स्पष्ट रूप से बताया है कि वह गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था। चार अन्य लोगों केशराब केसेवन की बात सामने आई थी जिसकेबाद उन्हें एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। उधर बुधवार रात बींदा के महेंद्र यादव (45) की भी मौत हो गई। महेंद्र यादव के परिजनों का कहना था कि उसने भी शराब का सेवन किया था, जिससे वह बीमार चल रहा था। हालांकि पुलिस महेंद्र की मौत की जानकारी होने से इनकार करती रही।
- धीरखेड़ा इन्डस्ट्रियल एरिया की समस्या का प्रमुखता से होगा समाधान – अरूण गोविल, उघमियों ने किया सांसद का स्वागत
- तनख्वाह मांगने को लेकर कारपेंटर को पीट पीटकर किया घायल, हुई मौत
- आनन्द विहार आवासीय योजना में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु 25 एकड़ भूमि क्रय के लिए 122.38 करोड़ स्वीकृत
- आर्य समाज मे युवाओ को संस्कारित किया गया,युवकों एवं युवतियों को धारण करवाया जनेऊ
- व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में निकाली रैली, सरकार हिंदुओं की सुरक्षा करें- अरूण गर्ग, सचिन जिंदल
- एसडीओ कार्यालय में तैनात रिश्वत लेनें के मामले में बर्खास्त आपरेटर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
- जीत के बाद पहली बार हापुड़ पहुंचे सांसद : कार्यकर्ताओं के लिए खून की एक एक बूंद हाजिर – सांसद अरूण गोविल
- एसपी ने किया प्रशिक्षु सीओ को सिम्भावली थानाध्यक्ष नियुक्त
- तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में घुसी, कार सवार की मौत, दो घायल
- जनपद में 28 जून से 25 सितम्बर तक धारा 144 लागू रहेगी : डीएम
- भामाशाह की जयंती मनाई, जंयती पर सरकार द्वारा व्यापारी कल्याण दिवस घोषित, व्यापारियों ने जताया आभार
- ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को एसी हेलमेट वितरित किये
- हाईवे से पाईप चोरी की घटना का खुलासा,सात चोर गिरफ्तार,ढ़ाई लाख रुपए नगदी व माल बरामद
- एलपीजी गैस की पाइपलाइन ड़ालते समय टूट रही है पेयजल की लाइनें ,पानी की सप्लाई बाधित, लोगों में आक्रोश
- जनपद के उघमी 1064 करोड़ रुपये से निवेश कर हापुड़ के विकास में लगायेगे चार चांद,बनेगी हाउसिंग सोसायटी,योगा सैंटर, मेडिकल, शैक्षणिक संस्थान – प्राधिकरण सचिव प्रदीप सिंह
- जनपद में 20 फरवरी को आयोजित होगा रोजगार मेला
- जाति प्रमाणपत्र नहीं बनने पर कोरी समाज ने दी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी
- पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न हो, परीक्षार्थियों को ना हो परेशानी : आईजी