पिता की डांट से क्षुब्ध छात्र ने पीया जहरीला पदार्थ,हुई मौत

हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव में पिता की डांट से क्षुब्ध छात्र ने कीटनाशक पी लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन दो दिन भर्ती रहने के बाद उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

बाबूगढ़ के गांव मुबारिकपुर सलामतपुर निवासी एक छात्र कुचेसर चौपला स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ता था। शुक्रवार को पिता ने अपने पुत्र को किसी बात को लेकर डांट दिया था, जिससे आहत होकर उसने घर मे रखी खेत की कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। कीटनाशक से युवक की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों से आनन फानन में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार की सुबह को सेहत में सुधार होने पर अस्पताल से उसे छुट्टी दे दी गई। लेकिन शनिवार की शाम को फिर से उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार की सुबह गांव में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि पुलिस ने मामले की जानकारी से इन्कार किया है।

Exit mobile version