हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
आरपीएफ ने पानीपत निवासी एक बच्चीं को स्टेशन पर लावारिस अवस्था में स्टेशन पर घूमते बरामद किया। मजिस्ट्रेट के निर्देश पर हापुड़ के वन स्टाप सैंटर प्रभारी के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बाबूगढ़ के कुचेसर रोड स्टेशन पर एक नौ वर्षीय बच्चीं को लावारिस हालत में घूम रही थी। सूचना पर आरपीएफ ने बच्ची से पूछताछ की,तो उसनें अपना नाम- रीना पुत्री कमल, माता- सुमन, नानी- ज्योति, दादा- परवी सिंह, बुआ- रेखा, निवासिनी- कब्रिस्तान के मैदान मे झुग्गी- झोपड़ियों मे, पानीपत बताया, जो वर्तमान मे भी अपने नानी ज्योति के साथ उक्त पते पर रह रही थी।
सीडब्ल्यूसी के मजिस्ट्रेट अभिषेक त्यागी व बाबूराम गिरि के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने पानीपत को भी लडकी के पते की जानकारी लेने के लिये अवगत करा दिया है।
आरपीएफ के अनुसार स्थापित वन स्टाप सेंटर, सखी, हापुड मे केंद्र प्रबंधक सोनिया के सुपुर्द किया गया।