हापुड़। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आज 11 जून को पांच दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम के समापन में कैंडल लाइटिंग द्वारा बच्चों को शुभ संकल्प कराएं। ब्रह्मा कुमारी सेवा केंद्र की सहसंचालिका बीके स्वर्णा बहन ने शिविर के आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा अभी बच्चों का मन सच्चा है इस सच्चे मन में मानवीय गुणों का बीजारोपण करेंगे तो बच्चों को देश का अच्छा नागरिक बना सकेंगे। बच्चे कल का भविष्य है अगर देश का भविष्य बनाना हो तो इन बच्चों को मूल्यवान बनाना होगा इसकी जिम्मेवारी हम सब की बनती है कार्यक्रम में इंद्रप्रस्थ डिग्री कॉलेज के कॉमर्स विभाग के एचओडी संजीव भारद्वाज जी ताराचंद इंटर कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल मैडम डॉली जी उपस्थित रहे। पांच दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों ने अनेक कलाओं को प्रस्तुत किया। आर्ट डांस क्राफ्ट पेंटिंग गेम्स आदि में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में बीके ज्योति बहन ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी। कार्यक्रम में सुभाष त्यागी, मदन शर्मा दीपक भट्ट, निशी शर्मा ,सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।