हापुड़।
भीषण गर्मी व ओवरलोडिंग के कारण रविवार को भी पांच घंटे बिजली ना आनें से हा हा कार मच गया।
हापुड़। नगर के दिल्ली रोड पर बिजली की 33 केवीए अंडरग्राउंड लाइन में फॉल्ट हो गया। इस लाइन से जुड़े दिल्ली रोड स्थित दो बिजली घर ठप हो गए। पिछले चार घंटे से सप्लाई बाधित होने से उपभोक्ता बिलबिला उठे।
नगर के दिल्ली रोड पर बिजली विभाग की 33 केवीए अंडरग्राउंड लाइन है। इस लाइन में रविवार सुबह करीब 6 बजे फॉल्ट हो गया जिस कारण दिल्ली रोड प्रथम और द्वितीय उपकेंद्र ठप हो गए। ऐसे में सुबह छह बजे से इन बिजली घरों से जुड़े करीब 50 हजार उपभोक्ताओं की बिजली गुल है। रविवार को अवकाश के दिन बिजली बाधित होने से उपभोक्ता परेशान हैं।