पहली बार गंगा आरती देखने पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, हाथ जोड़कर किया प्रणाम, देखें तस्वीरें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को सपरिवार बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया और गंगा आरती देखी। राष्ट्रपति मां गंगा की आरती अपलक निहारते रहे। इसके पूर्व उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का दुग्धाभिषेक और षोडषोपचार विधि से पूजन अर्चन किया। 

यह पहला मौका था कि जब राष्ट्रपति ने मां गंगा की आरती में शिरकत की। मां गंगा की आरती देखकर राष्ट्रपति अभिभूत हो गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति को स्मृति चिह्न दिया। मुख्यमंत्री ने विश्वनाथ धाम का नक्शा दिखाकर भविष्य की कार्ययोजना के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने वाराणसी में चल रही विकास परियोजनाओं, गंगा सफाई अभियान के बारे में राष्ट्रपति को विस्तार से बताया।  

 



Source link

Exit mobile version