पत्नी ने फोड़ा पति का सिर,सास सहित पहुंची थानें

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/ रिशु सिंह)।

थाना हापुड़ क्षेत्र में शराब पीकर अपनी पत्नी से गाली गलौज व मारपीट करनें के आरोपी पति का पत्नी द्वारा बचाव में दिए धक्के से सिर फट गया। घटना के बाद पत्नी सास को लेकर स्वयं थानें पहुंच गई और पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस सास व पत्नी को हिरासत में लेकर मामले में जांच कर रही है।

हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मीनाक्षी रोड़ स्थित बनारसीपुरा निवासी नटवर अपनी पत्नी व परिवार के साथ रहता है। देर रात वह खून से लथपथ थानें पहुंचा,तो पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने बताया कि पत्नी ने मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। घटना के कुछ ही देर बाद आरोपी पत्नी अपनी सास को लेकर थानें पहुंच गई।

आरोपी पत्नी ने बताया कि उसका पति शराब पीकर आए दिन मारपीट व गाली-गलौज करता है। रात भी ऐसे ही हो रहा था। बचाव के लिए दिए गए थक्के से उसका सिर फट गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही हैं।

Exit mobile version