पड़ोसी पर बार कोड बदलकर खाते से 6.25 लाख रुपए उड़ानें का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव भोवपुर में पेटीएम एप इंस्टॉल करने के नाम पर पड़ोसी युवक ने बुजुर्ग के खाते से 6.25 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
पिलखुवा के भोवापुर गांव निवासी बेगराज सिंह ने बताया कि गांव निवासी पड़ोसी युवक ने पीटीएम एप इंस्टॉल करने के के लिए उसका मोबाइल लिया था। आरोप है कि 11 नवंबर से 22 दिसंबर को 6.25 लाख रुपये उसके खाते से निकले है। थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।