पकड़े गए हथियार तस्करों ने CAA/NRC दंगों के दौरान पुलिस पर पिस्टल ताननें वालें शारूख को ऑनडिमांड़ बेची थी पिस्टल

 

हापुड़़ (अमित मुन्ना)।

हापुड़़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार हथियार तस्करों ने ऑनडिमांड़ दिल्ली में CAA/NRC दंगों के दौरान पुलिस पर पिस्टल ताननें वालें शारूख को पिस्टल बेची थी ।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तगण बाबू वसीम गिरोह के सदस्य हैं जिसके द्वारा दिल्ली में CAA/NRC दंगे के दौरान शाहरुख नाम के व्यक्ति को अवैध शस्त्र सप्लाई किए थे तथा उसी शाहरुख ने दंगे के दौरान दिल्ली पुलिस पर पिस्टल तानी थी।

कप्तान अभिषेक वर्मा से बोला गैंग सरगना-साहब पांच बहनों की शादी करने के लिए कर रहा था हथियारों की तस्करी। तस्करी से मिली रकम से खरीद रहा था बहनों की शादी का दान-दहेज। तस्कर गैंग को पकड़ने वाली टीम को कप्तान ने की इनाम देने की घोषणा।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार तीनों तस्कर अवैध रुप से हथियार सप्लाई करते थे। पुलिस ने उनके पास से दो पिस्टल तथा 8 तमंचे, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी बरामद की।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर
मेरठ निवासी खिजर उर्फ मोनू जमशेद व नौखैज है। जिन पर कई मुकदमे दर्ज है।

Exit mobile version