हापुड़। पंतजलि योगपीठ– महिला योग समिति हापुड़ सुबह सवेरे तारों की छांव में नन्हे जुगनु से दीपों के उजियारे से रेलवे पार्क जगमगा उठा।
रौशन रौनक उत्सव केवल स्थान के सौन्दर्य को ही नहीं बढ़ा रहा था बल्कि उत्साहित हर्षित मंगल कामनाओं की ध्वनि से सारा जर अजर वातावरण तरंगित हो उठा।
आशा सोमानी के दीप प्रज्जवलित करने के साथ सभी सदस्याओं ने मोमबत्ती, दियों को रौशन कर ओम् तथा स्वस्तिक को अंकित किया।
डॉ पूनम ग्रोवर द्वारा दीपावली के सुन्दर भावार्थ का चित्रण के साथ-
राजकुमारी जी द्वारा चाय,प्रभा की चोकलेट ,सरला की टौफी, नमकीन बादाम – नीलम , सरोज ,आभा, कृष्णा,सुधा , अनीता , हेमलता,विनय, बिमला ,निधि, कृष्णा शर्मा आदि सभी ने जी भर उन पलों को जिया और उत्सव से भी खूबसूरत बना दिया।
वास्तव में यह एक अनूठा अपनेपन का भाव महिलाओं के लिए संजीवनी है।
आशा सोमानी व समस्त टीम की और हार्दिक शुभकामनाएं।
हम स्वयं एक दूजे के लिए दुआ भी हैं और दवा भी।