प्रेमजाल में फंसाकर युवती के यौन शोषण के आरोपी कांस्टेबल को पुलिस ने भेजा जेल
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला निवासी युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में उप्र पुलिस के कांस्टेबल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
गढ़ के मोहल्ला निवासी युवती ने आरोप लगाया था कि जनपद अमरोहा के गांव निवासी पुलिस कांस्टेबल ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। उसके बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। पीड़िता ने जब उससे शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने मना कर दिया। इतना ही नहीं किसी से भी शिकायत करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।