हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़, गाजियाबाद के प्राचार्य जितेंद्र कुमार मलिक ने कहा कि शासन की नीति के अनुरूप शिक्षक निपुण भारत मिशन के लक्ष्य निर्धारित समय तक अवश्य पूर्ण करें ।
डायट प्राचार्य यहां निपुण भारत मिशन के तहत ब्लॉक हापुड़ में शिक्षक प्रशिक्षण के निरीक्षण के उपरांत शिक्षकों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक शिक्षिकाओं से प्रश्न पूछे तथा सही प्रकार से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कहा। प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालय में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को निपुण भारत मिशन के लक्ष्य निर्धारित समय अंतर्गत प्राप्त करने और कराने के लिए प्रेरित किया। डाइट से प्रवक्ता नंदकिशोर भी इस दौरान मौजूद थे।खंड शिक्षा अधिकारी हापुड़ एस0के0 गिरि द्वारा भी शिक्षक शिक्षिकाओं को समय से मार्च 2023 तक विद्यालय में पढ़ रहे बाल वाटिका, कक्षा 1,2,3 के समस्त छात्र छात्राओं को लक्ष्य हासिल कराते हुए विद्यालय एवं ब्लॉक को निपुण बनाने के लिए प्रेरित किया प्रशिक्षण प्रदान कर रहे । इस मौकें पर दीपक कुमार, ललित कुमार, विरेंद्र कुमार एवं अनुपम राजवंशी को भी प्राचार्य डाइट द्वारा द्वारा सही प्रकार से प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए निर्देश दिए।