हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
जनपद में एक बच्चीं व किशोर के शव अलग अलग बरामद हुए। पुलिस ने शवों को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
थाना बहादुरगढ़ के गांव पलवाड़ा रजवाहें में आज सुबह तीन वर्षीय बच्चीं का शव तैरते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी सुमन सिंह ने बताया कि बच्चीं मोहम्मदपुर निवासी हैं,जो नहाते समय डूब गई थी।
उधर बाबूगढ़ क्षेत्र में 15 वर्षीय एक किशोर का शव पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने शव को उतरवाकर पीएम को भेज दिया।