नहर में डूबी किशोरी का 24 घंटें बाद भी नहीं मिला कोई सुराग,खोताखोर कर रहे हैं तलाश


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
पूजा सामग्री डालते समय नहर में डूबी एक किशोरी का 24 घंटें.बाद भी पता नहीं लग सका,जबकि खोताखोर उसकी तलाश में लगें हैं।परन्तु अभी तक किशोरी का सुराग नहीं मिला।
जानकारी के अनुसार थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बड्ढा निवासी भारती उर्फ खुशी बृहस्पतिवार की सुबह घर के मंदिर की सफाई करने के बाद धूपबत्ती, अगरबत्ती की राख आदि को एकत्र कर नहर में डालने घर से गई थी।
परिजनों को थोड़ी देर बाद ही सूचना मिली कि खुशी नहर में डूब गई है ।उसे बचानें के लिए आसपास में काम कर रहे लोगों ने बचानें की कोशिश की,परन्तु तेज बहाव के कारण उसे बचा नहीं सकें। पुलिस ने मौकें पर पहुंच खोताखोरों की मदद से किशोरी की तलाश करवाई,परन्तु 24 घंटें बाद भी किशोरी का कुछ नहीं पता चल सका हैं,जिस कारण परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।

Exit mobile version