दो जिला बदर सहित चार हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार,भेजा जेल

हापुड़।‌

थाना बाबूगढ पुलिस ने थाने के चार टाप-10 व हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि थानें के हिस्ट्रीशीटर व दो जिला बदर सहित चार बदमाशों बाबूगढ़ के ग्राम बछलौता निवासी बन्टी ,
सचिन उर्फ चीनू व गोलू उर्फ गौरव, बाबूगढ़ के ग्राम गढी होशियारपुर निवासी बोबी उर्फ बोबिन्द्र को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Exit mobile version