हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र निवासी एक चाय विक्रेता से साइबर ठग ने फर्जी दोस्त बनकर गूगल पे के माध्यम से 45 हजार रुपयें ठग लिए। पीड़ित ने थानें में तहरीर देते हुए रूपयें बरामद करवानें की मांग की हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के बराही मौहल्लें निवासी सुनील गर्ग चंड़ी रोड़ पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर चाय की दुकान करते हैं।
पीड़ित ने बताया कि 7 दिसंबर की शाम उसके पास एक फोन आया। फोन करनें वालें ने अपना दोस्त बताते हुए गुमराह कर 65 हजार रुपयें की मांग की,परन्तु उसके खातें में रुपयें ना होनें पर उसनें अपने भतीजें शिवदीप गर्ग के खाता से 45 हजार रुपयें गूगलपे से आरोपी के खातें में ट्रान्सफर करवा दिए थे। बाद में ठगी का पता चला ।
पीड़ित ने थानें में तहरीर देते हुए रूपयें बरामद करवानें की मांग की है।