हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि देश के विकास व कल्याण के लिए सरकार गठन के बाद केन्द्र सरकार प्राथमिकता पर जनसंख्या नियंत्रण क़ानून जल्द बनाएं।
विहिप अध्यक्ष हापुड़ में रॉयल पैलेस में हापुड प्रवास के दौरान आज एक सवांद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह कोरोना काल मे आपने समाज का सहयोग किया इसी तरह वर्तमान समय मे भी सहयोग को बनाये रखे,तथा इस सदी के महान कार्य भगवान राम के मंदिर के बनने का सभी का आभार व्यक्त किया और सभी देशवासियो को अयोध्या में राम मंदिर में प्रभु श्री राम के दर्शन करने को परिवार के साथ आमंत्रित किया।
विहिप जिलाध्यक्ष सुधीर चोटी व
गिरीश त्यागी ने कहा कि एक अच्छे राष्ट्र निर्माण के लिए राष्ट्रवादी सोच के साथ-साथ एक अच्छा व्यक्तित्व आपकी अपनी धार्मिक पहचान ओर स्वयं के धर्म को जानने वाला व्यक्ति का होना भी आवश्यक है ।
कार्यक्रम में नगर हापुड के समाजसेवी,गणमान्य व्यापारी गण
एवम समाजिक संस्थाओं जैसे श्री चंडी मंदिर सामिति,श्री पंचायती गौशाला ,श्री सनातन धर्म सभा,संयुक्त व्यापर मंडल,शहीद स्मारक सामिति,कसेरा एसोसिएशन ,के श पदाधिकारी व संगठन के जिला व नगर कार्यकर्ताओ ने प्रतीक चिन्ह व पटका पहनकर विहिप प्रमुख आलोक कुमार जी का स्वागत किया।
इस मौकें पर क्षेत्रीय संघटन मंत्री सोहन सोलंकी ,प्रान्त मंत्री राजकुमार , अमित जिंदल , प्रान्त सह मंत्री, विभाग मंत्री निमेश ,विभाग संघटन मंत्री अनूप ,सुधीर चोटी,गिरीश त्यागी,अरूण अग्रवाल,मुक्की राम गर्ग आदि मौजूद थे।