दर्दनाक हादसा: हापुड़ में चलती बाईक में लगी आग, बाईकसहित जिंदा जला युवक ,मचा हड़कंप
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
जनपद के हापुड़ बाईकपास दिल्ली गढ़ रोड़ पर चलती बाईक में आग लगनें से बाईकसवार एक युवक जिंदा चल गया। जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक युवक दिल्ली से गढ़ की तरफ जा रहा था,तभी हापुड़ बाईपासबुलन्दशहर रोड़ स्थित जेएमएस वर्ड कालेज के सामनें अचानक बाईक में आग लग गई और युवक बाईक सहित जिंदा जल गया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच आग पर काबू पाया ,परन्तु आग लगनें से जले युवक का कंकाल ही बचा ,जिसे पुलिस ने फोरेंसिक के लिए भेज दिया।