डीएम की डीपी लगाकर स्वास्थ्य विभाग से की ठगी,सीएचसी अधीक्षक ने दिए 10 हजार रुपयें,मचा हड़कंप

हापुड़। साइबर ठग आम आदमी के साथ साथ सरकारी अधिकारियों से भी ठगी कर रहे हैं। साइबर ठगों ने हापुड़ डीएम मेधा रूपम की डीपी लगाकर सीएचसी अधीक्षक ने दिए 10 हजार रुपयें की ठगी कर ली। मामलें की तहरीर थानें में दी गई है।

जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने एक नं. पर हापुड़ डीएम मेधा रूपम की डीपी लगाकर स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को मैसेज भेज रूपयें की मदद का मैसेज भेजा था।

मामलें में सीएमओ सहित अन्य अधिकारी ठगी का मामला समझ गए और उन्होंने रूपयें नहीं मांगें,परन्तु गढ़ रोड़ स्थित सीएचसी सुपरीटेंडेंट डॉ. दिनेश खत्री ने डीएम का मैसेज समझ दस हजार रूपयें ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। बाद में सीएमओ द्वारा उन्हें ठगी का पता चला,तो उन्होंने थानें में तहरीर दी है।

Exit mobile version