हापुड़। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को इन दिनों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य के कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं। अगले 15 दिनों तक भी यही स्थिति रहने वाली है। सोमवार को राज्यरानी एक्सप्रेस निरस्त रही तो अन्य ट्रेनें घंटों की देरी से स्टेशन पहुंची।
मुरादाबाद व लखनऊ के बीच ब्लॉक लेकर रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य चल रहा है। जिसका असर ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ रहा है। सोमवार को प्रतापगढ़ से चलकर पुरानी दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस तीन घंटा, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस 2 घंटा, प्रयागराज से चलकर सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटे की देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची।
इसके अलावा मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू ट्रेन 2 घंटा, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 1 घंटा, मेरठ से चलकर खुर्जा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 1 घंटा, सहरसा से चलकर अमृतकसर जंक्शन जाने वाली गरीब रथ 1 घंटा, डिबरूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध आसाम 1 घंटा देरी से पहुंची।
वहीं चंपारन सत्याग्रह एक्सप्रेस 5 घंटे की देरी से आई। जबकि मेरठ से चलकर लखनऊ को जाने वाली राज्यरानी का संचालन निरस्त रहा, जो मंगलवार को भी नहीं चलेगी। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि रेलवे लाइन पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है। अगले पंद्रह दिन तक यही स्थिति रहने वाली है।