टोलकर्मियों से मारपीट कर पिस्टल तानने के दो आरोपी गिरफ्तार, रिवाल्वर व स्विफ्ट कार बरामद

हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 स्थित छिजारसी टोल टैक्स पर देर रात को अमरोहा से नोएडा जा रहे गाड़ी चालक की टोल कर्मी से हुई कहासुनी के बाद पिस्टल तानने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिवाल्वर व स्विफ्ट कार बरामद कर लिया।

जानकारी के अनुसार रविवार की रात को एक गाड़ी चालक अमरोहा से नोएडा जा रहा था। जैसे ही वो नेशनल हाईवे-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचा और लाइन नंबर नौ से निकलने लगा। टोल प्लाजा पर तैनात कर्मी नरेश तोमर कार चालक को टोल भुगतान करने के लिए रोका तों गाड़ी चालक और टोल कर्मी के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद अचानक कार चिलक ने पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि लघुशंका करने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। मामले में गौतमबुद्घनगर निवासी चैन सिंह व सुमित को गिरफ्तार कर रिवाल्वर व स्विफ्ट कार बरामद कर ली।

Exit mobile version