नेशनल हाईवें-9 पर बाईक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दंपत्ति घायल ,पुत्र की मौत
, हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाईक सवार दंपत्ति घायल हो गए, जबकि उनके मासूम बेटे की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव शाब्दीपुर निवासी शिवकुमार अपनी पत्नी रजनी, पुत्री परी और पांच माह के पुत्र मानव के साथ दिल्ली में परिचित के यहां पर शादी समारोह में गए थे। सोमवार को वापस दिल्ली से आते समय जैसे ही नेशनल हाईवे-9 पर स्थित फ्लाई ओवर पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे शिवकुमार उनकी पत्नी रजनी, पुत्री परी और पांच माह का पुत्र मानव सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।मासूम परी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इस दौरान अज्ञात वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया था। आनन फानन में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने घायल शिवकुमार के परिवार को सड़क हादसे की सूचना दी। परी की मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी है।