टीकाकरण के लिए नगरपालिका परिषद द्वारा वार्ड 10 में लगाया गया फ्री वैक्सीन कैंप, लोगों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा
सभासद नरेश कुमार भाटी ने लोगों को वैक्सीन के टीकाकरण के लिए किया जागरूक
टीकाकरण से ही कोरोना महामारी को हराया का सकता हैं – नरेश कुमार भाटी
250 लोगों ने लगवाया वैक्सीन का टीका
हापुड़। मंगलवार को नगरपालिका परिषद वार्ड संख्या 10 के सभासद नरेश कुमार भाटी ने सब्जी मंडी स्थित अंबेडकर पुस्तकालय पर फ्री वैक्सीन का कैंप लगाया,जहां लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और वैक्सीन का टीका लगवाया। टीकाकरण में बुजुर्ग महिलाएं,युवा और वृद्ध पुरुष शामिल रहें। सभासद नरेश कुमार भाटी ने कहा हैं कि शहर के विभिन्न वार्डों में नगरपालिका परिषद द्वारा फ्री वैक्सीन का कैंप लगवाया जा रहा हैं। सभासद ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा हैं कि कोरोना महामारी से बचाव लिए सभी लोग टीकाकरण जरूर करवाएं। टीकाकरण ही एकमात्र वह उपाय हैं जिससे लोग कोरोना की महामारी से बच सकते हैं। कैंप में करीब 250 लोगों ने आधार कार्ड दिखाकर फ्री वैक्सीन का टीका लगवाया। अनम छमा शर्मा,मोनिका,आशा,ममता आदि महिला डॉक्टरो ने लोगों को फ्री वैक्सीन का टीका लगाया।