ज्ञापन ना लेनें से क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने किया डीएम कोर्ट का बहिष्कार, 25 फरवरी को करेंगे धरना प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

ज्ञापन ना लेनें से क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने किया डीएम कोर्ट का बहिष्कार, 25 फरवरी को करेंगे धरना प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

हापुड़ बार एसोसिएशन के सदस्यों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में ज्ञापन ना लेनें से क्षुब्ध होकर डीएम कोर्ट का बहिष्कार करते हुए मुख्यमंत्री योगी को ज्ञापन भेजा तथा 25 फरवरी को धरने प्रदर्शन की चेतावनी दी।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल व सचिव वीरेन्द्र सैनी ने आरोप लगाते हुए बताया कि शुक्रवार को वे कलेक्ट्रेट पर डीएम को ज्ञापन सौंपने गए थे, परन्तु घंटे इंतजार करवाने के बाद भी ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया। जिस पर वे वापस कचहरी लौट आए।

उन्होंने कहा कि अपमान को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की हैं।

उन्होंने कहा कि घटना को लेकर सभी अधिवक्ताओं ने डीएम कोर्ट का बहिष्कार कर 25 फरवरी को विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

Exit mobile version