रेलवे लाइन से प्लेट व बोल्ट चोरी

रेलवे लाइन से प्लेट व बोल्ट चोरी

हापुड़। पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव कस्तला कासमाबाद स्थित डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से चोर एक प्लेट व आठ बोल्ड चोरी कर ले गए। कीमैन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

कीमैन किरनपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह रेलवे लाइन की जांच करने के लिए निकले थे। गांव कस्तला कासमाबाद स्थित डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर पहुंचने पर उन्हें यहां कुछ बोल्ट व एक प्लेट चोरी मिले।

सूचना पर विभाग के अधिकारी व थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version