जाम से बचने के लिए महाशिवरात्रि पर्व पर 25 फरवरी की रात से होगा रूट डायर्वजन

जाम से बचने के लिए महाशिवरात्रि पर्व पर 25 फरवरी की रात से होगा रूट डायर्वजन

हापुड़ । थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर गंगानगरी से कांवड़ उठाने वाले और जनपद बुलंदशहर की ओर जाने वाले शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए हाईवे 9 पर 25 फरवरी की रात 12 बज से रूट डायवर्जन किया जाएगा। सीओ ने पुलिस कर्मियों को रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि जनपद अमरोहा, मुरादाबाद के अलावा मेरठ, दिल्ली, गाजियाबाद व अन्य स्थानों से कांवड़ भरने के लिए हजारों शिवभक्त गंगानगरी पहुंचते हैं। शिवभक्तों की सुरक्षा को देखते हुए हापुड़ से गजरौला की तरफ जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाएगा। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है, जिसके मद्देनजर 25 फरवरी की रात से रूट डायवर्जन लागू कर 26 की रात तक रखा जाएगा। इस दौरान हापुड़ बाईपास से लेकर विभिन्न चौराहों, स्याना चौपला, पलवाड़ा मोड़, ब्रजघाट गंगा पुल पर
यातायात व पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। सीओ ने बताया कि किसी भी लिंक मार्ग से भी कोई वाहन हाईवे पर प्रवेश नहीं कर सकेगा। हाईवे पर सभी कटों को बंद कराया जाएगा।

Exit mobile version