जौनपुर के शिक्षक ने बनाया रोबोट ‘शालू’, सोफिया से मिली प्रेरणा, जानती है 9 भारतीय और 28 विदेशी भाषाएं

जौनपुर जिले के मड़ियाहूं के रजमलपुर गांव निवासी केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक ने मानवीय रोबोट तैयार किया है। नौ भारतीय और 38 विदेशी भाषा बोलने में सक्षम यह रोबोट कृत्रिम बुद्धि वाला है। इसे शालू नाम दिया है। खास बात यह कि इसका निर्माण बेहद साधारण प्लास्टिक, गत्ता, लकड़ी व एल्युमिनियम की वस्तुओं से किया गया है। यह रोबोट मानव की तरह ही व्यवहार व हावभाव भी दर्शाती है। इसे बनाने में तीन वर्ष का समय और 50 हजार रुपये की लागत आई है।

Source link

Exit mobile version