जिले के पूर्व सैनिकों ने एसपी से की मुलाकात, युद्ध के हालात पर की चर्चा

जिले के पूर्व सैनिकों ने एसपी से की मुलाकात, युद्ध के हालात पर की चर्चा

हापुड़।
गढ़मुक्तेश्वर में पूर्व सैनिक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह (आईपीएस) से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान मंडल ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक सिंह द्वारा तैयार की गई जनपद के पूर्व सैनिकों की सूची एसपी को सौंपी।

बैठक में वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा की गई। पूर्व सैनिकों ने शासन और प्रशासन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला सैनिक बंधु के उपाध्यक्ष वारंट ऑफिसर मनबीर सिंह, ओ. कैप्टन राजेश चौधरी और ओ. कैप्टन गोपीचंद भी मौजूद रहे।

Exit mobile version