छात्रा युविका अग्रवाल ने चेस टूर्नामेंट में जीतकर स्कूल का नाम किया रोशन, शिक्षकों ने दिया आर्शीवाद
हापुड़ । श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 8 की छात्रा युविका अग्रवाल ने पिलखुवा स्थित अर्वाचीन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में चेस टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट 4 कैटेगरी में विभाजित किया गया।
पहली कैटिगरी अंडर 9, दूसरी अंडर 14, तीसरी अंडर 17, चौथी अंडर 19 रखी गई। युविका ने अंडर 17 कैटिगरी में प्रतिभा किया। जीतने के लिए चार राउंड रखे गए। दो राउंड जीतने के बाद तीसरा राउंड में मैच ड्रॉ हो गया। और फिर उसे चौथी राउंड के लिए चुना गया जिसमें उसने अपनी प्रतिस्पर्धी को चेकमेट देकर परास्त किया और 3.5 अंक प्राप्त किया। और दूसरे स्थान की विजेता रही। छात्रा की इस उपलब्धि से विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुनील कांत अहलूवालिया, प्रधानाचार्या पारुल शर्मा ने छात्रा को शुभाशीष देते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आगे भी वह अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन करें। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका मोनिका सागर व शिक्षक अतुल कुमार उपस्थित रहे।