चोरों ने एक ही रात में उड़ाई कार व बाईक

चोरों ने एक ही रात में उड़ाई कार व बाईक

हापुड़। थाना हापुड़ व देहात क्षेत्रों से चोरों ने एक कार व बाईक चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में खड़ी एक कार को वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली के रामनगर अंबेडकर गेट वाली गली शाहदरा निवासी पवन कुमार ने बताया कि 7 दिसंबर को वह अपने की शादी में भाग लेने के लिए ईको कार में सवार होकर तगासराय गेट (कुआं) के पास आया था, जहां से चोरों ने कार चोरी कर ली।

उधर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्रास बनखंडा निवासी रेनू देवी ने बताया कि उसका पुत्र मनु हापुड़ के गोल मार्केट में काम करता है। जहां से चोरों ने उसकी बाईक चोरी कर ली।

सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version