चिकित्सा विभाग ने कसी कमर,मेले में बनेंगे 5 अस्थाई अस्पताल:सीएमओ
-अस्पताल में तैनात चिकित्सक 24 घंटे करेंगे मरीजों का नि:शुल्क उपचार
-आगामी 8 नवंबर से गंगा मेले में अस्पताल शुरू हो जायेंगे
हापुड़।
जनपद के गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में आगामी 17 नवंबर तक लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले के लिए चिकित्सा विभाग ने कमर कस ली है। चिकित्सा विभाग द्वारा मेला स्थल पर पांच अस्थाई अस्पताल बनाये जायेंगे,जहां चिकित्सक व फार्मेसिस्ट,स्टाफ नर्स तैनात रहेंगे। ओपीडी में तैनात चिकित्सकों द्वारा 24 घंटे मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया जायेगा। गढ़ व ब्रजघाट मेला स्थल पर सरकारी व प्राइवेट 12 एम्बुलेंस तैयार रहेगी। इसके अलावा मेला क्षेत्र में बनने वाले 23 अस्थाई पुलिस थानों के साथ ओपीडी सुविधा भी रहेगी।
महाभारत काल से गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में प्रतिवर्ष गंगा मेला लगता आ रहा है। जहां प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों,हरियाणा,राजस्थान सहित अन्य प्रांतों से श्रद्घालु गंगा स्नान करने आते है। प्रतिवर्ष करीब 25 से 30 लाख श्रद्घालु गंगा स्नान करने के लिए आते है। गंगा मेले में आने वाले श्रद्घालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन व जिला पंचायत की होती है।
गढ़ गंगा मेले में दुकानदारों व श्रद्घालुओं के आने से सिलसिला शुरू हो गया है। जो आने वाले दिनों में प्रतिदिन बढ़ता चला जायेगा। और मुख्य स्नान तक श्रद्घालुओं की संख्या लाखों में पहुंच जाती है। इस वर्ष गंगा मेले में 30 श्रद्घालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। गंगा मेले में आने वाले श्रद्घालुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा विभाग ने तैयारी कर ली है।
इस सम्बंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुनील त्यागी ने बताया कि मेले में 5 अस्थाई अस्पताल बनाये जायेंगे। जो मेरठ सेक्टर,गंगा घाट,ब्रजघाट व सदर सेक्टर में बनेंगे। जहां चिकित्सकों के अलावा फार्मेसिस्ट,महिला चिकित्सक व स्टाफ नर्स तैनात रहेगी। मेला स्थल पर बनाये गये अस्पतालों में करीब चिकित्सकों की डयूटी लगाई गयी है।
उन्होंने बताया कि मुख्य मेला स्थल,खच्चर सेक्टर,मेरठ सेक्टर,ब्रजघाट सेक्टर व मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 घंटे सुविधा प्रदान करेगी। सर्प दंश रोगियों को उपचार देने के लिए एन्टी स्नेक वेनम भी मुख्य मेला स्थल पर उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा गढ़मुक्तेश्वर पर 20 बैड की सुविधा से लैस स्वास्थ्य केन्द्र पर क्षेत्रीय चिकित्सकों को अस्थायी रूप से तैनात किया गया है। वह स्वयं मेला स्थल व अन्य स्थानों पर बनाये गये अस्थाई अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान लापरवाही मिलने पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी। महिला चिकित्सक व स्टाफ नर्स केवल दिन में डयूटी करेगी।
डा.सुनील ने बताया कि गंगा मेले में खुलने वाले 23 अस्थाई पुलिस थानों के साथ ओपीडी सुविधा भी रहेगी।