हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में मंगलवार सुबह छिजारसी टोल प्लाजा पर टोलकर्मी द्वारा टोल मांगने से क्षुब्ध बुलडोजर चालक ने बुलडोजर चला दिया। जिससे टोलकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर एक बुलडोजर हापुड़ की ओर से आया। जब वह टोल पर पहुंचा तो टोलकर्मी ने टोल शुल्क की मांग की।
टोल मांगने से क्षुब्ध चालक ने
टोल प्लाजा पर बुलडोजर चलाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी और केबिल ध्वस्त कर दिए। जिससे टोलकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई ।
घटना के बाद चालक बुलडोजर सहित फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी। घटना की सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।