ग्राम पंचायत भगवती उर्फ लिसड़ी में लाखों रुपए के घोटाले की शिकायत पर जांच अधिकारी ने शुरू की जांच, घोटाले की आंशका
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में
ग्राम पंचायत भगवती उर्फ लिसड़ी में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव पर घोटाले का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
प्रशासन के निर्देश पर जांच अधिकारी मधु अवस्थी (जिला क्रीड़ा अधिकारी) व सहायक अभियंता (अधिशासी तकनीकी सहयोग हेतु)जांच के लिए ग्राम पंचायत भगवती उर्फ लिसड़ी में आए थे।
आरोप है कि जांच अधिकारियों द्वारा ग्राम सचिव से दस्तावेजों की मांग की गई, परंतु ग्राम सचिव द्वारा कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए।
सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस निरीक्षण के दौरान, निम्नलिखित गंभीर अनियमितताएँ सामने आईं, जिनमें पंचायत भवन के पास नल की मरम्मत 45,900 निकाले गए, परंतु वर्तमान में पंचायत भवन पर कोई भी नल उपलब्ध नहीं पाया गया।पंचायत भवन के पास नाली निर्माण 1,00,000 निकाले गए, परंतु वर्तमान में मौके पर कोई भी नाली नहीं मिली।
आरोप है कि रास्ता निर्माण कार्य में पंचायत से उच्च स्तरीय एमबी फाइल बनाकर अधिक पेमेंट निकाला गया और उसकी कार्य गुणवत्ता खराब की गई। मौके पर न तो रेत डाला गया और न ही रोड़ी डाली गई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान द्वारा स्वयं के नाम पर भुगतान।ग्राम प्रधान द्वारा खुद के नाम पर बिल बनाकर 1,38,000 की राशि सीधे अपने नाम पर निकाली गई, जिसका कोई भी बिल वाउचर उपलब्ध नहीं कराया गया है।
हांलांकि जांच अधिकारी मधु अवस्थी ने बताया कि मामले में डीएम को रिपोर्ट सौंपी जायेगी। इस बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया जा सकता है।