गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एलाइंस क्लब ने चौरहों पर किए चाय ,बिस्किट वितरण सेवा
हापुड़़ (अमित मुन्ना)।
गुरुवार को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एलाइंस क्लब क्रिस्टल डिस्ट्रिक्ट 142 N ने आज पक्के बाग चौराहे के पास चाय ,बिस्किट वितरण किया। जिसमें राह चलते हजारो जनमानस ने चाय ,बिस्किट का प्रसाद ग्रहन कर धर्म लाभ उठाया। क्लब के अध्य्क्ष एलाय भगवंत गोयल ने कहा हमारा क्रिस्टल परिवार जन हित के कार्य समय समय पर करता रहता है। सेकेट्री एलाय राहुल गुप्ता ने कहा समय समय पर प्रत्येक सामाजिक व्यक्तियों इस प्रकार का प्रयास सभी को करना चाहिये।
क्लब के डिस्ट्रिक PRO योगेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि कल्ब की प्राथमिकता रहती है कि वो सामाज के हितों को ध्यान में रख कर निरंतर ऐसी गतिविधि लगातार करते रहे और जरूरत मंद व्यक्तियों का सहयोग निरंतर करते रहे। हापुड़ एलाइंस क्लब के गवर्नर एलाय विनोद गुप्ता ने कहा कि क्रिस्टल परिवार हर समय समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए लगातार समाज की सेवा में लगा हुआ है जो कि काफी सरहानीय है। एलाइंस क्लब क्रिस्टल 142N की तरफ से अध्य्क्ष भगवंत गोयल, sec राहुल गुप्ता, trejrar मनीष गोयल, PRO योगेन्द्र अग्रवाल (मोनु), पुलकित जैन, रविन्द्र सिंहल, राहुल जैन, सचिन अग्रवाल शालू, अरुण मित्तल,नवीन जैन,अंकुर गुप्ता,सर्वेश गोयल,रवि मोहन गर्ग, राजेश वर्मा, सौरभ गोयल, कपिल अग्रवाल, धीरज गर्ग , सप्रेम चिटकारा, आदि एलाइंस साथी मौजूद रहे।