गंगा नदी में तीन बालक डूबे, दो को बचाया,तीसरें का नहीं लगा कोई सुराग


हापुड़।
गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के ब्रजघाट में स्थित गंगा नदी में नहाने के दौरान तीन बालक गहरे पानी में डूब गए। बालकों का शोर सुनकर परिजनों ने शोर मचा दिया। इसके बाद गोताखोरों की टीम ने दो बालकों को बामुशकिल बचाया। एक बालक की तलाश देर शाम तक जारी रही।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से जिला मेरठ के जवाहर नगर के रहने वाले जोसेफ अपने परिवार के साथ बृजघाट क्षेत्र के चामड पर रह रहे हैं। शुक्रवार को जोसेफ का पुत्र अरुण अपने साथियों यश और सौरभ के साथ गंगा नदी में नहाने के लिए गया था।
नहाने के दौरान तीनों बालक गहरे पानी के बहाव में डूबने लगे। बालकों को डूबता हुआ देखकर गंगा किनारे खड़े कुछ लोगों ने शोर मचा दिया। इसके बाद गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई और पानी में डूब रहे यश और सौरभ को बचा लिया। जबकि अरुण गहरे पानी में डूब गया था। बालकों के गंगा नदी में डूबने की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि डूबे हुए बालक की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version