हापुड़(अमित मुन्ना)।
क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में मनोज बाल्मीकि सदस्य राज्य सफाई कर्मचारी आयोग व विशेष अतिथि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मौ दानिश कुरेशी ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों को मेडल व विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। खान क्रिकेट क्लब (KCC) 4 विकेट से विजय हुई।
आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कराते रहना चाहिए इससे शरीर स्वस्थ रहता है।
सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरैशी ने कार्यक्रम के आयोजक टीम कप्तान अफरोज अख्तर व फुरकान मलिक के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा किये जा रहे इन कार्यों से समाज को नई प्रेरणा मिलेगी और निश्चित रूप से यही बच्चे आगे चलकर हमारे देश का नाम रोशन करें।
सरस्वती क्रिकेट अकैडमी के ग्राउंड पर 3 मैचों की सीरीज में खान क्रिकेट क्लब 3-0 से विजयी रहा. सरस्वती क्रिकेट अकादमी ने 20 ओवर में 4 खोकर 133 रन बनाए. जिसमे पृथ्वी ने 42 बॉल में 30 रन और जतिन ने 44 बॉल में 64 रन का योगदान दिया.
जवाब में खान क्रिकेट क्लब ने 6 विकेट खोकर 16.4 ओवर में 137 रन बनकर आसानी से लक्ष्य हासिल किया।
जिसमे 62 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच वसीम सैफी( wassi ) रहे .
मैन ऑफ द सीरीज मो. सुहैल खान
बेस्ट बैट्समैन ऑफ द सीरीज वसीम सैफी,बेस्ट बॉलर ऑफ द सीरीज मो. बसिद बेस्ट फील्डर अर्नव कंसल रहे ।
इस मोके पर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने पहुचे आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि व सोसाइटी के चेयरमैन दानिश कुरैशी का टीम कप्तानो अफरोज अख्तर, मुल्ला जी फुरकान,आसिफ, शाकिर वसीम ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मोके पर खिलाडियो मे फुरकान मलिक, अफ़रोज़ अख्तर, आसिफ अली, प्रभात, गोला, पृथ्वी, महताब, साकिर , मुफीद,अर्नव कंसल ,मो. वारिस (अक्की) लाम्बा,मौ कमर, शमशाद अंसारी,आसिफ अब्बासी,अब्दुला,आदि मोजूद रहे.।