खातें से आनलाइन उड़ाए डेढ़ लाख रूपए, एफआईआर दर्ज

,

हापुड़।

थाना देहात क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने केवाईसी के नाम पर खातें से 1.50 लाख रुपए उड़ा दिए। पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के
सुभाषनगर निवासी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि 14 मार्च को उसके मोबाईल पर किसी अज्ञात का फोन आया जो क्रेडिट कार्ड की केवाईसी के नाम पर आधार कार्ड, पेन कार्ड की जानकारी लेकर उसके खाते से 37110 रुपये निकाल लिये व 1300 रुपये समय इसी खाते से धोखाधड़ी के तरीके से निकाले गए। इस प्रकार विभिन्न तरीकों से कुल डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version