क्लीनिक में घुसकर पति ने किया नर्स पत्नी पर जानलेवा हमला, गंभीर घायल
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित एक क्लीनिक पर नर्स पर उसके पति ने जानलेवा हमला कर चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
डासना निवासी सलमान ने बताया कि गांव गालंद स्थित क्लीनिक पर शाहना नर्स का काम करती है। रविवार सुबह दोनों मरीजों को देख रहे थे। शाहना का पति गांव राधना निवासी मुसिर क्लीनिक पर आकर शाहना के साथ गाली गलौज कर अभद्रता करने लगा। शाहना ने जब इसका विरोध किया तो मुसिर ने शाहना पर चाकू से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया ।
सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।